रतलाम।स्वर्गीय श्री अब्दुल रज्जाक/अब्दुल नजीर स्मृति राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड पर आज दिनांक 12 03 2021पहला रतलाम बी और नीमच और दूसरा मैच गोधरा और इंदौर के बीच बीच खेला। पहले मैच में मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ बबलू नागर रहे।नीमच की टीम 3-0 से जीती!मैन ऑफ द मैच आफताब अब्बासी थे।दूसरे मैच में मुख्य अतिथि अशोक पोरवाल एवं अब्बासी बिरादरी के सदर हाजी मोहम्मद युसुफ अब्बासी थे। !इस मैच में इंदौर की टीम ने 3 गोल से विजय हुई इसमे मैन ऑफ द मैच इंदौर के डम्पी को दिया गया और कल दो सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच एन .एफ.ए नीमच और बालाघाट के बीच होगा और दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला डी. एफ. ए. के मध्य खेला जाएगा!
रतलाम और इंदौर के बीच होगा पहला मुकाबला ठीक 1 बजे और दूसरा मैच 3 बजे खेला जाएगा।इसमें सोनू बिडवान, वरुण बिडवान, शरद घवरी, आशीष डेनियल इकबाल अहमद राकेश मिश्रा एवं समस्त सलमान मित्र मंडल उपस्थित रहे।यह जानकारी संस्था अध्यक्ष इकबाल अहमद ने दी ।