श्री नाग-नागेश्वर महादेव शिवलिंग की रात-भर चार पहर पूजा की गई

रतलाम । श्री कालिकामाता सेवा मण्डल ट्रस्ट एवं सिंधी युवा शक्ति द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री कालिकामाता मंदिर के सत्संग हॉल स्थित श्री नाग-नागेश्वर महादेव शिवलिंग की रात-भर चार पहर की पूजा की गई। यह पूजा गुरूवार शाम 6 बजे से पं. शैलेन्द्र जोशी व पं. मधुसुदन के सानिध्य में आरंभ की गई, जो शुक्रवार सुबह 6 बजे तक चली। इसमें हर पहर महादेव का साफा बांधकर सेहरा शृंगार किया गया एवं रूद्रा अभिषेक, पंचामृत पूजन तथा भांग, घतुरा का भोग लगाकर महाआरती की गई।
मुख्य रूप से उपस्थित पं. शशीप्रकाश जोशी बताया कि महाशिवरात्रि पर चार पहर की पूजा का बड़ा महत्व है। पूराणों में वर्णन है भगवान शिव और पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था। इस पूजा विधि में महादेव का सेहरा शृंगार किया जाता है। महाशिव रात्रि के दिन व्रत करने से पापों का नाश होता है। इसलिए इस व्रत को व्रतों का राजा भी कहा गया है।
चार पहर की पूजा एवं महाआरती में ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोत्यानि, पूरन चोयथानी, सिंधी युवा शक्ति अध्यक्ष रमेश चोयथानी, नानकीदेवी चोयथानी, मुकेश गुरनानी, अमीषा गुरनानी, हरिश छबलानी, याशिका चोयथानी, जानवी गुरनानी, गीता चोयथानी, मनोहर पुजारी आदि ने धर्म लाभ लिया।