
रतलाम । रतलाम – झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर जी ने कोरोना की रोकथाम के लिए भारत मे बना टिका झाबुआ में चिकित्सालय पहुंचकर लगवाया ।
श्री डामोर ने नागरिकों से अपील की है कि 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके नागरिक टिका अवश्य लगवाएं । टिका लगवाने के ठीक 28 दिन बाद दूसरा डोज़ लेना ना भूले । श्री डामोर ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क अवश्य लगाए तथा कोरोना से बचाव के नियमो का पालन भी करे ।