रतलाम। मध्यप्रदेश शासन की आज नई गाईड लाईन आने की वजह से श्री नित्यचिन्ता हरण गणेश मंदिर पेलेस रोड रतलाम पर लखदातार मित्र मंडल द्वारा जो फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होने वाला दिनांक 18 मार्च 2021 गुरुवार को रखा गया था वो कोरोना संक्रमण को देखते हुए और शासन की नई गाईड लाइन को देखते हुए कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है सभी श्याम प्रेमियो को सूचित हो।
बहुत जल्द भव्य और विराट आयोजन की नई दिनांक की घोषणा कर के आप सभी श्याम प्रेमियो को सूचित कर दिया जाएगा। आप सभी को कष्ट देने के लिए पूरा लखदातार मित्र मंडल क्षमाप्रार्थी है। यह जानकारी चिंता हरण गणपति मंदिर पैलेस रोड के ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल द्वारा दी गई है।