अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही
आगर-मालवा | आबकारी विभाग द्वारा आगर-मालवा जिले में अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को आबकारी विभाग के दल द्वारा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बाजना में रात्रि के समय दबिष देकर करीबन 20 लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई।
दल द्वारा ग्राम बाजना में पहुंचकर अवैध तरीके से बेचे जा रही मदिरा जिसमें 40 पाव प्लेन 40 मसाला दो बीयर 65 गोवा जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सहायक जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार अलावे के अतिरिक्त राम गोपाल राठौड, विक्रम खाती, दिलीप मकवाना, सीताराम गुर्जर, वाहन चालक धर्मेंद्र यादव की विषेष भूमिका रही ।