नई दिल्ली । धर्म परायण, सरल स्वभाविक अशोक विहार, दिल्ली निवासी श्रीमती पुष्पलता जैन धर्मपत्नि स्व. श्री ईश्वरचंद जैन (सुपुत्र स्व. बशेसर नाथ जैन एवं स्व. श्रीमती प्रेमवती जैन) का २२ अक्टूबर २०२० को स्वर्गवास हो गया । आप वरिष्ठ समाजसेवी स्वदेश भूषण जैन की भाभी एवं श्रीमती रेखा जैन की जेठानी थी अपने पीछे फला-फूला सम्पन्न परिवार सुपुत्र श्री विक्रांत जैन, श्री चिक्रांत जैन, पुत्रवधु नीरू जैन, रितु जैन एवं पुत्री रूपा जैन के साथ-साथ पौत्र-पौत्री एवं भतीजा गौरांग जैन एवं भतीजी अनुप्रिया जैन को छोड़ गई है । श्रीमती पुष्पलता जैन का सरलस्वभाव, उच्च भावना, अच्छे कर्म उनका परमार्थ भरा जीवन एवं समस्त परिवार को साथ लेकर चलने की कला अदभुत एवं अनुकर्णीय है । आपकी धार्मिक प्रवृत्ति, साधु-संतो के प्रत लगन एवं समर्पण उच्च स्तरीय रहे है । उनके आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय एवं राजकीय अनेक धार्मिक सामाजिक संस्थाएं, राजनीतिज्ञों एवं वरिष्ठ महानुभवों ने श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कहा कि समस्त परिजन उन्हें हर समय अपने पारिवारिक माहौल में जीवन बनाए रखे और उनके संस्कारों को अपने जीवन मेंं ढाले यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।