सामूहिक ओलीजी तप आराधना करने वालों को खूब खूब अनुमोदना

जावरा (अभय सुराणा) ।  ओली जी तप आराधना करने वाले  सभी तपस्वी भाई बहनों की श्री राजेंद्र जैन श्वेतांबर पैढ़ी ट्रस्ट द्वारा आयोजित अश्विन महा की सामूहिक ओलीजी  तपप्तआराधना के 8 वे दिवस 136 तपस्वी रत्नों ने  उड़द-वरण-बिना नमक -खारी आयम्बिल तप की आराधना की । आज चवदस होने के कारण अनेक लोगों ने आज आंयबील तप की आराधना की आज के सेवा महारथी प्तश्री कुशल महिला मंडल एवं प्त श्री राजेंद्र जैन तरुण परिषद थे दोनों के पदाधिकारी श्रीमती पदमा देवी जी लोढ़ा. श्रीमती  संतोष देवी जी मेहता  एवं  श्री अभिषेक जी कोलन. दर्शन जी पीपाड़ा का बहूमान लाभार्थी परिवारप्त श्रीमती रोशनबाई  जी शांतिलाल जी अभय कुमार जी मंडलेचा  परिवार ने किया तपस्या करने वाले सभी तप आराधको मैं प्रतिदिन  प्रश्न मंच का आयोजन हो रहा  आजप्त श्वेतांबर  वरिष्ठ  संघ  के  साथियों  द्वारा  आयोजक मंडलेचा परिवार का बहूमान किया उपरोक्त जानकारी ओलीजी संयोजक श्री सुभाष टुकडिय़ा, अशोक झामर ने दी।