कल होगी राज्य स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का कबड्डी फाइनल मैच

रतलाम। रतलाम कॉरपोरेशन अमेच्यौर कबड्डी एसोसिएशन, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19.3. 2021, शुक्रवार को राज्य स्तरीय बालिका वर्ग का रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के खेल प्रांगण में किया गया। आज प्रथम मैच में मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व पार्षद एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरिया, भाजपा नेता प्रवीण सोनी व दूसरे मैच में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आर .आर मनी, बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर अनूज सर, तीसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बलवंत भाटी, अनुज शर्मा ,राजेश महेश्वरी ,रजनीश गोयल , इसी प्रकार चौथे मैच में मुख्य अतिथि वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ उपाध्यक्ष प्रमोद व्यास, टिकट चेकिंग स्टाफ सचिव राजेश वर्मा, रतलाम मंडल फुटबॉल खिलाड़ी यशपाल विस्ट,टिकट चेकिंग स्टाफ क्रिकेट खिलाड़ी रतलाम मंडल इंद्रजीत सोलंकी, दिलीप कुमार पी एस ओ डी आर एम, मध्य प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन सचिव कृष्ण लक्कड़ विशेष अतिथि रहे ।मूवी जिला खेल अधिकारी रुबीना देवान गुरुवार को तीसरा मैच सागर कारपोरेशन व इंदौर जिले के मध्य रहा ।जिसमें सागर विजयी 01 अंक से रही! सागर ने 24 अंक बनाए और इंदौर में 23 अंक बना सकी तथा चौथा इंदौर कॉरपोरेशन व उज्जैन जिले के बीच रहा ।जिसमें इंदौर 23 विजय रही इंदौर ने 35 अंक बनाए और उज्जैन 12 अंक ही बना सकी। पांचवा मैच आरसीसी भोपाल विरुद्ध रतलाम कॉरपोरेशन का रहा जिसमें भोपाल 27 अंक बनाए और रतलाम कॉरपोरेशन ने 10 अंक ही बना सकी 17 रन से भोपाल आरसीसी विजयी रही। पांचवा मैच इंदौर विरुद्ध भोपाल रहा जिसमें भोपाल में 13 अंक बनाए और इंदौर में 34 अंक बनाए ।इंदौर 21 अंकों से विजयी रही ।और आज पहला मैच सागर कॉरपोरेशन विरुद्ध रतलाम जिला रहा। सागर कॉरपोरेशन ने 31 अंक बनाए और रतलाम ने 18 अंक बनाए जिसमें सागर 13 अंकों से विजयी रही। दूसरा मैच इंदौर जिला विरुद्ध जबलपुर रहा जिसमें इंदौर 18 अंकों से विजयी रही। तीसरा मैच इंदौर विरुद्ध हरदा जिला रहा ।जिसमें हरदा 24 ही अंक बना सकी और इंदौर ने 33 रन कब बनाए 9 अंकों से अगले चक्र में प्रवेश किया। चौथा मैच ग्वालियर जिला विरुद्ध भोपाल जिला रहा जिसमें ग्वालियर ने 30 अंक बनाए भोपाल 20 ही अंक बना सकें ग्वालियर इस चक्र में विजयी रही। पांचवा जबलपुर कॉरपोरेशन विरुद्ध उज्जैन जिला रहा l उज्जैन 19 अंक ही बना सकी और जबलपुर में 34 अंक से विजय प्राप्त की व आज का अंतिम मैच आरसीसी भोपाल विरुद्ध जबलपुर जिला रहा जिसमें आरसीसी भोपाल 34 अंक से विजयी रही। आरसीसी भोपाल ने 41 अंक बनाएं जबकि जबलपुर 7 ही अंक बना पाई!।इसमें नरेंद्र नेगी ,देवेंद्र राणावत ,मनोज सिंह, हरमेश, लक्की, देवेंद्र डिंडोर, भगत ,शहबाज, जयेश, मेघराज, टाइगर, दीपक, राजा, नितेश ,सुजल, रवि, तेजू, हर्ष आदि ने अपना खेल में उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया।सांय 4:00 बजे से बालिका वर्ग की कबड्डी का आयोजन होगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष राकेश मिश्रा व सचिव विक्रम बाथव द्वारा दी गई।