भैसवा माता मंदिर प्रांगण में बनेगी नक्षत्र वाटिका,सांसद श्री रोडमल नागर व कलेक्टर ने किया भूमिपूजन

राजगढ़ | भैसवा माता मंदिर परिसर में एक हरी-भरी और आकर्षक नक्शत्र वाटिका बनेगी। जिसमें सभी नक्षत्रों एवं देवी-देवताओं के हिसाब से पौधे-वृक्ष लगाए जाएंगे। नक्शत्र वाटिका मंदिर परिसर में हरियाली के साथ श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक उपासना व पूजा का भी केंद्र बनेगी।
34 लाख की लागत से बनने वाले इस नक्शत्र वाटिका पार्क व बाउण्ड्री वाल का भूमि पूजन सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री कुंवर कोठार,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह द्वारा किया गया। नक्शत्र वाटिका के लिए बनने वाले इस पार्क में बाउंड्री वॉल पाथवे तथा पौधारोपण पर कुल लागत 34 लाख 68 हजार रुपये कि आएगी। यह राशि मनरेगा मद से स्वीकृत की गई हैं। यह जानकारी ई.आर.ई.एस. श्री मनोज बाथम ने दी।