रतलाम । महिला बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 02 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें कार्यकर्ता का एक पद तथा सहायिका के 3 पद हैं।
बताया गया कि ग्राम पंचायत हतनारा के आंगनवाड़ी केंद्र रिंगनिया, ग्राम पंचायत ताजपुरिया के आंगनवाड़ी केंद्र हमीरपुर, ग्राम पंचायत धोंसवास के आंगनवाड़ी केंद्र धोंसवास क्रमांक 2 पर आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत इटावा माताजी के आंगनवाड़ी केंद्र इटावामाताजी 01 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 31 मार्च की शाम 5:00 बजे तक रतलाम स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय नरसिंह वाटिका बाजना बस स्टैंड के पास लक्कड़पीठा पर जमा की जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।