रतलाम 29 अक्टूबर (मोतीलाल बाफना) । आज कर्नाटक की प्रमुख लाल मिर्च मार्केट बेडग़ी में आज कोल्ड की अलग-अलग वैरायटी की 12 हजार बोरी के लगभग आवक रही एवं नई लाल मिर्च 700 बोरी के आसपास आने की चर्चा है ।
पुरानी कोल्ड वाली मिर्च निम्न क्वालिटी निम्न भावों पर बिकने की चर्चा है । डबी डिलक्स 28000 से 31000, डबी बेस्ट पल्स 27000 से 28000, डबी बेस्ट 22000 से 24000 केडीएल डिलक्स, केडीएल बेस्ट 23000 से 31000 तक, 2043 डिलक्स व मीडियम 27000 से 31000 के आसपास, एच-10 एवं 334- 12000 से 14300, 5531 – 16000 से 18100, फटकी मिर्च क्वालिटी अनुसार 5500 से 7500 के आसपास व्यापार होने की चर्चा है । नई तेजा मिर्च जो पानी लगी एवं फटकी पानी लगी मिर्च 6000 से 11500 तक, 2043 की नई वैरायटी बेस्ट माल व मीडियम माल 9500 से 27200 तक बिका । आज बाजार में अच्छी बिक्री थी और देश में मसाला उद्योग वालों की एवं एक्सपोर्टरों की लेवाली अच्छी रहने की चर्चा है । गन्टूर आंध्र प्रदेश में आज कोल्ड स्टोरेज की मिर्च 55 से 60 हजार बोरी के लगभग आने की चर्चा । आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना की मिर्च क्वालिटी तेजा, डीडी, 355 बीवाईडी, 5531, बीवायडी, संघेटा, बेडग़ी, 273, नं.5, 4884, एक्स 10, 2043, स्वर्णा बीवायडी, कवच समस्त क्वालिटी की फटकी क्वालिटी तेजा सीड्स, 334 आदि अन्य क्वालिटी की मिर्च 5500 से 11000 और लाल मिर्च 13500 से 20000 तक बिकने की चर्चा है । आने वाले वर्ष में गुणवत्ता वाल मिर्चियों में अच्छी डिमांड रहने की चर्चा है और बारिश के कारण वायरस की वजह से लाल मिर्च की फसलें गड़बड़ा रही है जो कि आंध्र एवं तेलगांना में चचार्ओं के मुताबिक एक माह देरी से आने की संभावना है और विदेशों में लाल मिर्च की डिमांड अच्छी रहने से कारण भारत में लाल मिर्च के बाजार कम नहीं होने की चर्चा है ।
यह देश की जनता के लिए विचारणीय विषय है कि अच्छी क्वालिटी की मिर्च साबुत बाजार में खरीदने जाएंगो तो दिन प्रतिदिन बड़ते भावों से उन्हें सोचना पड़ रहा है आज होलसेल में देश की प्रमुख मिर्च उत्पादन क्षैत्रों की मंडी कर्नाटक, आंध्र एवं तेलगांना सहित कुछ राज्यों में मिर्च क्वालिटी अनुसार 7000 से 20000 तक और कर्नाटक में 31000 तक बिकना एक विचारणीय विषय होता जा रहा है क्योंकि जीएसटी टेक्स आदि खर्च जोड़कर रिटेल में मिर्ची बिकेगी 31000 वाली मिर्च 40000 के आसपास मार्केट में बिकेगी । अन्य लाल मिर्च क्वालिटी अनुसार 200 से 300 रू. प्रति किलो मार्केट में हो जाने की चर्चा है । वैसे ऊपर में 300 से 400 किलो तक मिर्ची बिक रही है । वहीं आसाम व अन्य कुछ राज्यों की लोंगी तीखी मिर्च भी के भी भाव उच्च स्तर पर चल रहे है । मध्यप्रदेश में नई लाल मिर्च बेडिय़ा, मनावर, खरगोन, धामनोद, कुक्षी आदि मंडियों में नया माल आ रहा है वह माल पानी लगा डेमेज लगा ज्यादा आने की चर्चा है । बेस्ट माल कम मात्रा में आ रहा है और मौसम सुधरा तो दीपावली के आसपास ही सुखे सूपर माल अच्छे आने की चर्चा रहेगी। वर्तमान में डंडीदार व डंडीकट माल वहां के लोकल व्यापारी तैयार करवाकर बिल्डी कट भावों में एक्पोर्टर व्यापारियों को और मसाला उद्योग वालों को सीधा व्यापार करने की चर्चा है ।
जो माल क्वालिटी अनुसार 8000 से 17500 तक बिकने की चर्चा है ।