समर्थन मूल्‍य पर अब तक 34 किसानों से 387.5 क्विंटल गेहूं खरीदा

नीमच | नीमच जिले में गत 27 मार्च से समर्थन मूल्‍य पर 40 केंद्रों पर गेहूं की खरीदी और 29 केंद्रों पर चना की खरीदी प्रारंभ हो गई है। जिला कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में अब तक 21 किसानों से 155.5 क्विंटल चना की खरीदी की गई है। साथ ही 34 किसानों से अब तक 387.5 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है।