रतलाम । रतलाम शहर मे पिछले लगभग 6 वर्षो से सिवरेज एजेंसी पाईप बिछाने के लिए सड़को तथा गलियों मे खुदाई का कार्य निरंतर कर रही है। षहर के अधिकांश हिस्सों मे एजेंसी पाईप बिछाने के बाद नगर निगम से किये गये अनुबंध के अनुसार सड़को तथा गलियों की दुरूस्ती का कार्य ईमानदारी से नहीं कर रही है। ऐसे मे शहर के आम नागरिकों को आवागमन मे भारी परेंशानीया उठाना पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व पार्षद तथा जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरूण राव ने 2 दिन पहले एजेंसी को 2 दिनों मे कस्तुरबा नगर की मुख्य सड़क की दुरूस्ती की चेतावनी दी थी और एजेंसी को चेताया था कि अगर 2 दिनों मे एजेंसी ने कस्तुरबा नगर की मुख्य सड़क का डामर के जरीयें दुरूस्ती कार्य नही किया तो क्षेत्र के नागरिकों तथा व्यापारियों को साथ मे लेकर एजेंसी के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा।
भाजपा नेता की इस चेतावनी का असर यह हुआ कि एजेंसी ने अगले ही दिन कस्तुरबा नगर की खोदी गई मुख्य सड़क पर डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया है। कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्रिय नागरिको तथा व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।