राजस्थान, मध्यप्रदेश में लहसुन में सुधार का माहौल रहा

रतलाम 29 अक्टूबर (मोतीलाल बाफना) । आज मध्यप्रदेश की मध्यप्रदेश लहसुन बिक्री मंडी ंिछंदवाड़ा (नागपुर) नीमच, पिपल्यामंडी, मंदसौर, दलौदा, जावरा, सैलाना, उज्जैन, इंदौर, बदनावर, बडनग़र, पिपलौदा, बड़ावदा, सिहोर, नरसिंहगढ़, व्यावरा, शाजापुर,सारंगपुर, सुजालपुर, आष्टा भोपाल आदि मंडियों मेंं लहसुन की आवक कुछ में अच्छी तो कुछ में कमजोर रहने की चर्चा है । लेकिन प्राय: लहसुन बाजार में आज 200 से 500 रू. की क्वालिटी अनुसार मार्केट सुधार पर रहने की चर्चा है । लहसुन क्वालिटी अनुसार जनरल भाव 5000 से 10000 तक तथा कुछ मंडियों में ऊपर में 11000-12000 के आसपास बिकने की चर्चा है । प्रदेश की दलौदा मंडी में नया लहसुन एकल कली टाईप खराब माल आया था जो 5211 रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है । राजस्थान की लहसुन मंडी कोटा (भामाशाह अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी), बांरा, छिपाबड़ोद, प्रतापगढ़, छोटी सादड़ी, छाबड़ा, खानपुर, झालावाड़, निम्बाहेडा वहां पर भी कुछ मंडियों में बाजार समान तो कुछ मंडियों में बाजार सुधरे हुए दिखे । राजस्थान के प्रतापगढ़ में गत दिनों 2 बोरी नया लहसुन छोटी बारिक साईज जो कि 5811 गुजरात में गोंडल मंडी में 2700 बोरी के आसपास व्यापार होने की चर्चा है । भाव क्वालिटी अनुसार 4500 से 8200 तक क्वालिटी अनुसार वहां का लोकल माल बिका है।