श्री कालिकामाता सेवा मण्डल ट्रस्ट द्वारा लॉकडाउन में सुबह-शाम दो समय जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरण होंगे

रतलाम । विगत वर्षो से निरंतर जरूरतमंदों को भोजन सेवा दे रहे श्री कालिकामाता सेवा मण्डल ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर अन्नक्षैत्र में सुबह 11 बजे जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे है। अब इस लॉकडाउन में रविवार से शाम को भी 6:30 बजे भोजन के पैकेट वितरण करने के कार्य का शुभारंभ किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोत्यानी ने बताया कि कोविड-19 की गाईड लाईन के अनुसार जरूरतमंदों को सर्तकता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लॉकडाउन के चलते प्रतिदिन दोनों समय भोजन के पैकेट तैयार कर वितरण किए जाएंगे। इस कार्य में दानदाता, मण्डल के पदाधिकारी एवं सदस्य भी अपनी सेवा दे रहे है।