खण्डवा | टीका उत्सव 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक सम्पूर्ण देशभर में टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। इन चार दिनों में व्यक्तिगत, सामाजिक एवं प्रशासनिक स्तर पर जन भागीदारी एवं जागरूकता से कोरोना को नियत्रित करने मैं अपनी जिम्मेदारी निभानी हैं। नेहरु युवा केंद्र खंडवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत खंडवा जिले के सभी सातों ब्लॉक में नेहरु युवा केंद्र के स्वयं सेवकों द्वारा टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं और ग्रामीण लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने हेतु प्रेरित भी कर रहे है, क्योंकि टीका सुरक्षित और प्रभावशाली है। साथ टीके के बाद भी प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया।