बुधवार को जिले में 35 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

रतलाम । कोविड-19 के अंतर्गत टीकाकरण का सघन अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत 14 अप्रैल को जिले में 35 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। रतलाम जिले में कोविड टीकाकरण की तय योजना के मुताबिक जिले के सिविल अस्पताल आलोट, सीएचसी ताल, सीएचसी खारवाकला, स्वास्थ्य केंद्र लसूडिया सूरजमल, बरखेड़ा खुर्द, रणायरा, लसूडिया, शिवपुर, बाजना, रावटी, पिपलोदा, मावता, सोहनगढ़, बोरखेड़ा, जड़वासा, चिकलाना, सीएचसी सैलाना, सिविल अस्पताल जावरा में कोविड का टीकाकरण किया जाएगा ।
रतलाम शहर के बाल चिकित्सालय, रतलाम रेलवे अस्पताल, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी, कम्युनिटी हॉल जवाहर नगर, जिला आयुष अस्पताल, जैन कश्यप सभागृह, श्री गुरु नानक सिंधु भवन, माहेश्वरी भवन, सूरज हाल, लोकेंद्र नाथ भवन, मोहन टॉकीज, कंकू मंत्रम भवन, गांधीनगर पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड के टीके लगाए जाएंगे।
रतलाम शहर के प्राइवेट अस्पतालों जीडी अस्पताल, श्रद्धा अस्पताल, आरोग्यं हॉस्पिटल, साई श्री अस्पताल और जैन दिवाकर अस्पतालों में सशुल्क टीके लगवाए जा सकेंगे।