निगम आयुक्त श्री झारिया ने दिये निर्देश – शहर में शेष चल रहे सीवरेज का कार्य 19 अप्रैल तक पूर्ण करें

दो मुंह की बावड़ी की सफाई का कार्य प्रगति पर

रतलाम कलेक्टर एवं प्रशासक श्री गोपालचन्द्र डाड के निर्देशानुसार नगर में डाली जा रही सीवरेज लाईन के अंतिम चरण का कार्य 19 अप्रैल तक पूर्ण किये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने सीवरेज कार्य स्थलों का निरीक्षण कम्पनी के इंजीनियरों के साथ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने स्थलों का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम साक्षी पेट्रोल पम्प के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने साक्षी पेट्रोल पम्प से राधाकृष्ण मंदिर व टैंकर रोड तक डाली जाने वाली सीवरेज पाईप लाईन के संबंध में आ रही परेशानियों को दूर करने हेतु पूर्व पार्षद श्रीमती सीमा टांक के साथ स्थल का निरीक्षण कर समस्या का निराकरण किया।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने कम्पनी के इंजीनियर को निर्देशित किया कि जहां-जहां सीवरेज का कार्य किया जा रहा है वहां पर नागरिकों की जानकारी के लिये अनिवार्य रूप से फ्लेक्स बैनर लगाया जाये जिस पर कार्य का नाम, स्थान, कार्य आरंभ दिनांक, संभावित कार्य पूर्णता दिनां, पी.डी.एम.सी. इंजीनियर का नाम व प्रोजेक्ट इंजीनियर का नाम अंकित हो।
सैलाना बस स्टैण्ड चौराहे के निरीक्षण के दौरान वहां लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने स्थल का समतलीकरण कर पानी डालने व मुरम चुरी डालने व इसके पश्चात नियम समयावधि में रिस्टारेशन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा चेतक ब्रीज से फर्स्ट चर्च तक का कार्य 19 अप्रैल तक पूर्ण करने निर्देश संबंधित को दिये।
इसके पश्चात निगम आयुक्त श्री झारिया ने दो मुंह की बावड़ी का निरीक्षण किया जहां पर सफाई का कार्य प्रगति पर पाया गया। आरोग्य हास्पीटल से नगर निगम तिराहे तक डाली जा रही सीवरेज पाईप लाईन के कार्य के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया संसाधनों एवं कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि कर कार्य 19 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें।
इसी तरह दौलतगंज में गेलेड़ा नमकीन से घांस बाजार तक के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि कार्य में ओर अधिक गति लाई जाये साथ ही खुदाई के दौरान पेयजल पाईप लाईन, नल कनेक्शन व दूरसंचार इत्यादि की केबल क्षतिग्रस्त ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
तोपखाना से चांदनी चौक तक के क्षेत्र में समतलीकरण व पानी डालने व समय सीमा में रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश निगम आयुक्त श्री झारिया ने संबंधित को दिये। इसी तरह हाट रोड चौराहा व हाट रोड पुलिस चौकी के पास तथा लौहार रोड चौराहे पर चल रहे कार्य का भी निरीक्षण निगम आयुक्त श्री झारिया ने कर कार्य 19 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान खटीक मोहल्ला में वर्षो पुरानी नाली की जाम समस्या के निराकरण हेतु क्रॉस डेªन कार्य का निरीक्षण किया जहां कार्य प्रगति पर पाया गया।
निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि हाट की चौकी चौराहा पर 200 एम.एम. डाया की 50 मीटर, आशीर्वाद नर्सिंग होम गली से हाट रोड पर पुलिस चौकी तक 200 एम.एम. डाया की 150 मीटर, भांभी मोहल्ले से गौशाला चौराहा तक 160 एम.एम. डाया की 50 मीटर, गेलड़ा नमकीन से चमारिया नाका तक 200 एम.एम. डाया की 700 मीटर, नागरिक विश्राम गृह से आरोग्य हॉस्पिटल तथा निगम तिराहे तक 160 एम.एम. डाया की 230 मीटर, सैलाना बस स्टैण्ड पर व्यास बैकरी से महाराणा प्रताप प्रतिमा तक दोनो तरफ 160 एम.एम. डाया की 150 मीटर, द्वारका रेसीडेंसी से राम मंदिर तिराहा तक तथा सनसिटी से अरिहंत कॉलेज तक (सैलाना रोड) 200 एम.एम. डाया की 2392 मीटर व सांवलिया बिल्डिंग मटेरियल टैंकर रोड से शनि मंदिर गली तक 160 एम.एम. डाया की 350 मीटर व पूर्व पार्षद श्रीमती सीमा टांक के घर से साक्षी पेट्रोल पम्प तक 200 एम.एम. डाया की 120 मीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
उक्त अवसरो पर सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, ठेकेदार के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री रमेश भाई, श्री रोहित भाई, पीडीएमसी इंजीनियर श्री मोहित शर्मा, श्री वैभव शर्मा, पूर्व पार्षद श्रीमती सीमा टांक, श्री श्रेणिक जैन, श्री पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।