बड़वानी | भारतीय जनता नगर मोर्चा युवा अध्यक्ष श्री अंकुश भावसार ने अपना जन्म दिवस लायंस क्लब बड़वानी सिटी व नगरपालिका बड़वानी द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई केन्द्र पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर मनाया। अंकुश भावसार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जहाँ हम अपने जन्मदिन पर अनावश्यक खर्च करते है उसकी जगह लायंस क्लब द्वारा संचालित दिनदयाल रसोई केंद्र पर जरुरतमंदो को भोजन करवाकर पुण्य अर्जित करे।
लायन श्री राम जाट ने बताया वर्तमान कोरोनाकाल व लॉकडाउन में सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद है ऐसे में दिनदयाल रसोई केंद्र उन सभी जरुरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रहा है जिनके परिजन अस्पताल में भर्ती है या ऐसे कई बेसहारा वृद्ध जो मांग कर खाते है उन्हें जिला अस्पताल के सामने ही भोजन उपलब्ध हो रहा है। साथ ही कई दानदाताओं का भी सहयोग मिल रहा है। लायंस सदस्यों द्वारा सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।