रतलाम । कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी निर्देशों के अनुसार शासकीय कार्यालय सामान्य रूप से संचालन हेतु 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता से कार्य लिए जाने संबंधी निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कलेक्ट्रेट सेटअप के कर्मचारियों के कार्य दिवसों एवं दायित्वों का निर्धारण संबंधी आदेश दिए हैं। विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों, लिंक कर्मचारियों एवं उनके कार्य दिवसों का निर्धारण कर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।