जिले में 1854 मैट्रिक टन चने की हुई खरीदी, 1975 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं एवं 5100 रुपए प्रति क्विंटल चने की खरीदी की जा रही है
देवास | जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कि रबी उपार्जन 2020-21 के तहत जिले में स्थापित किये गये उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल के मान से गेहूं की खरीदी तथा 5100 रुपए प्रति क्विंटल के मान से चने की खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में रबी उपार्जन के तहत 16 अप्रैल 2021 की स्थिति में 19267 किसानों से 01 लाख 48 हजार 185 मैट्रिक टन गेहूं की फसल खरीदी गई। इसी प्रकार चना खरीदी में 884 किसानों से 1854 मैट्रिक टन चने की खरीदी की गई।