श्री रमेश मनसुखानी ने अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में २०० रेमडीसीवर इंजेक्शन सिविल हास्पिटल मैंनेजमेंट को भेंट किए

जावरा (अभय सुराणा)। पुज्य सिंधी पंचायत एवं जावरा किराना व्यापारी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में भरत मनसुखानी के प्रयासों से पूर्व में जावरा निवासी वर्तमान में मुम्बई निवासी श्री रमेश मनसुखानी ने अपने पुज्य पिताजी स्व. श्री झमकलालजी माताजी स्व. श्रीमती कीमतदेवी की पुण्य स्मृति में २०० रेमडीसीवर इंजेक्शन आज छोटे एवं गरिमामय आयोजन में स्तानीय सिविल हास्पिटल मैंनेजमेंट को भेंट किए ।
आयोडन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय अध्यक्षता, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरूण श्रोत्रिय ने विशेष अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल घोटे एवं अस्पताल प्रभारी डॉ. दीपक पालडिय़ा उपस्थित थे। प्रारम्भ में स्वागत उदबोधन मनसुखानी परिवार की ओर दीपेश मनसुखानी ने दिया एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी दी ।
कोरोना के सम्बंध में एवं इंजेक्शन किन परिस्थितियों में लगाना चाहिए इस बारे में विस्तृत जानकारी डॅा. दीपक पालडिय़ा ने दी ।
सभी अतिथियों ने मनसुखानी परिवार के इस मानवसेवा के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर जावरा किराना व्यापारी एसोसिएशन की ओर से राजेन्द्र मेहता, विनोदम ेहता, राजु पोरवाल, आलोक मोदी, अमित चत्तर आदि उपस्थित थे । पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से घनश्याम रामनानानी, दीपेश मनसुखानी, महेश मनसुखानी, राजा चंचलानी, जितेन्द्र कोठारी, तरूण चंचलानी आदि उपस्थित थे। मनसुखानी परिवार, महेश मनसुखानी, दीपेश मनसुखानी, राजेश मनसुखानी, कपिल चंचलानी, यश कोटवानी थे, विशेष रूप से पवन मोदी, श्रीमती यास्मीन खान, बालेभाई, निलेश मेहता, कन्हैयालाल हाड़ा, शेखर नामदेव, सोनु देवड़ा उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन किराना एसोसिशन के सचिव विनोद मेहता ने किया । आभार पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष घनश्याम रामनानी ने व्यक्त किए।