नीमच 17 अप्रैल 2021 । जिले में आगामी 10 दिनों का संपूर्ण लॉक डाउन होने के बाद भी प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में उपज की निलामी हुई है। इस दौरान हजारों बोरी लहसुन की उपज बोली लगाई गई है। जिसके बाद किसान अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए।
जानकारी देते हुए समीप चौधरी ने बताया कि पिछले पांच दिनों से वैसे ही मंडी बंद थी, और उपज की आवक ज्यादा, शुक्रवार को उपज की निलामी करते हुए मंडी का समय खत्म हो गया। जिसके बाद दुर दरास्त से आए कई किसानों की उपज निलाम होना रह गई, जिसके कारण किसान परेशान होते नजर आए, ऐसे में मंडी प्रशासन और व्यापारी संघ से चर्चा की गई, और सभी के निर्णय के बाद शनिवार को मंडी में करीब 4 हजार बोरी लहसुन की निलामी हुई, इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरा-पूरा पालन किया गया है। वहीं मंडी इस्पेक्टर समीरदास ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी बंद होने के चलते उपज की आवक ज्यादा हो गई, शुक्रवार को मंडी आये कुछ किसानों की लहसुन की उपज की निलामी रह गई, ऐसे में सैकड़ों किलोंमीटर दुर से आने वाले किसान परेशान ना हो, इसके लिए फैसला लेते हुए मंडी को शनिवार को शुरू किया गया।