उज्जैन | कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन शहर में फीवर क्लिनिक प्रारम्भ करते हुए इन केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिये संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। अब उज्जैन शहर के निवासी जयसिंहपुरा स्वास्थ्य केन्द्र, जीवाजीगंज स्वास्थ्य केन्द्र, भैरवगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र, नानाखेड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र, छत्रीचौक के स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल में जाकर प्रात: 10 से 5 के बीच कोरोना संक्रमण की जांच करवा सकते हैं तथा प्राथमिक उपचार ले सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि उक्त जांच केन्द्र 19 अप्रैल से पूरी क्षमता से प्रारम्भ कर दिये जायेंगे। जांच के लिये सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में सेम्पल कलेक्टशन केन्द्र की सुविधा मिल जायेगी। सभी को माधव नगर अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।