कोरोना जैसी विकट आपदा में समाजसेवी नाहरू भाई ने 20 ऑक्सिजन सिलेंडर दान किये

मन्दसौर |कोरोना जेसी विकट परिस्थितियों के बीच मंदसौर जिले के समाजसेवी नाहरू भाई ने 20 ऑक्सिजन सिलेंडर कोविड सेंटर उपलब्ध करवाए। आपको बता दें कि कल 30 सिलेंडर दान में आए थे। कोई भी आम नागरिक ऑक्सीजन सिलेंडर दान करके इस कोरोना जैसी विकट महामारी में पुण्य का लाभ कमा सकता है। एक सिलेंडर से कई लोगों की जान बच सकती है।