रतलाम । सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड के टीके लगाएण् जा रहे हैं । इसके लिए जिले में सोमवार दिनांक 19 अप्रेल को जिले की 99 स्वास्थ्य संस्थाऐं चिन्हित की गई है जहां हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा ।
रतलाम शहर में सरकारी केन्द्रों बाल चिकित्सालय रतलाम , रेल्वे हास्पिटल घटला कॉलोनी , पुराना कलेक्टोरेट गुलाब चक्कर के पास , जिला आयुर्वेदिक अस्पताल त्रिपोलिया गेट , कम्युनिटी हॉल अल्कापुरी , जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड , जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल , प्रायवेट अस्पताल श्रद्वा हास्पिटल काटजू नगर , आरोग्यम अस्पताल कॉलेज रोड , गीतादेवी अस्पताल अस्सी फीट रोड , साईं श्री अस्पताल अस्सी फीट रोड , जैन दिवाकर अस्पताल सागोद रोड पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा । सरकारी अस्पतालों में निशुल्क और प्रायवेट अस्पतालों में सशुल्क टीके लगाए जाएंगे ।
रतलाम ग्रामीण के सरकारी अस्पताल बिरमावल , धामनोद , बिलपांक , धराड , नामली , बांगरोद , सेमलिया , इटावा माताजी , तितरी , मलवासा , पंचेड और लुनेरा में टीकाकरण किया जाएगा ।
सैलाना विकासखंड के बेडदा , सकरावदा , शिवगढ , सरवन , और सीएचसी सैलाना में टीकाकरण किया जाएगा ।
पिपलोदा ब्लॉक के शेरपुर , उपरवाडा , हसनपालिया , सोनगढ , नांदलेटा , वडायलामाताजी , हतनारा , माउखेडी , केसरपुरा ,चिकलाना , जडवासा , कालुखेडा और सीएचसी पिपलोदा में टीके लगाए जाऐंगे ।
जावरा ब्लॉक के मांडवी , असावती , रिंगनोद , रोला , पिपलियासिर , गोठडा , हाटपिपलिया , उणी , पिरहिंगोरिया , कलसिया , पिपलिया जोधा , मोरिया और सिविल अस्पताल जावरा में टीकाकरण किया जाएगा ।
बाजना कासखंड के देवदा , हरथल , बिलडी , उमर , मलवासी , लखिया , रानीसिंग , तंबोलिया , चंद्रगढ , केलकच्छ , राजापुरा माताजी , छावनी झोडिया , चिकनी , रतनगढपीठ , बंजरंगगढ , ठिकरिया , जाम्बुखादन , अमरपुर कलां , भडानकलां , गढागमना , कुंदनपुर , रावटी और सीएचसी बाजना में टीके लगाए जाऐंगे ।
आलोट कासखंड के सिविल अस्पताल आलोट , सीएचसी ताल , सीएचसी खारवाकलां , स्वास्थ्रू केन्द्र मिनावदा , पंथपिपलोदा , कसारी , किशनगढ , रिछा , करवाखेडी , निपानियालीला , पिपलियासिसोदिया , आक्याकलां , बरखेडा कला , तालोद , पिलियापीठा , गुलबालोद , भीम , जमुनियाशंकर में कोविड का टीकाकरण किया जाएगा ।