मन्दसौर । मंदसौर एसडीएम / भारसाधक अधिकारी मंडी मंदसौर द्वारा कृषि उपज का परिवहन करते वाहनों का निरीक्षण किया गया। जिसमे वाहन क्रमांक क्रछ्व33त्र1059 में 195 क्विन्टल सोयाबीन बिना अनुज्ञापत्र के परिवहन करते पाई जाने पर मंडी समिति मंदसौर द्वारा मंडी अधिनियम 1972 अनुसार कृषि उपज के स्वामी / परिवहनकर्ता जयेश ट्रेडर्स बाजना जिला रतलाम से पांच गुना मूल्य पर मंडी शुल्क रु. 102375, निराशित शुल्क रु.2730 एवं रु 5000 प्रशमन शुल्क वसुला गया।