नीमच मण्‍डी में 22 से 25 अप्रेल तक अवकाश रहेगा

नीमच | कृषि उपज मण्‍डी नीमच सचिव श्री सतीश पटेल ने बताया कि व्‍यापारी संघ के आवेदन अनुसार कोरोना के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 22 अप्रेल 2021 गुरूवार, 23 अप्रेल 2021 शुक्रवार एवं 24 अप्रेल 2021 को माह का चौथा शनिवार बैंक अवकाश होने के कारण मंडी प्रांगण में नीलाम कार्य(घोष विक्रय) बंद रहेगा। अत: किसान बंधुओं से अनुरोध है, कि वे अपनी कृषि उपज 26 अप्रेल 2021 सोमवार को विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में लावें।