रतलाम । रतलाम जिले में बुधवार को सात स्थानों पर कोविड का टीकाकरण किया गया। बाल चिकित्सालय रतलाम में कुल 349, आरोग्यम अस्पताल में 77, गीतादेवी अस्पताल में 20, साई श्री अस्पताल में 7, पुराना कलेक्टोरेट में 20, श्रद्धा अस्पताल में 2 इस प्रकार कुल 475 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया ।