सामूहिक ओलीजी तपआराधना के आखरी दिवस पक्खी पर्व होने के कारण 139 तपस्वी रत्नों ने उड़द-वरण-बिना नमक-खारी आयम्बिल तप की आराधना की

जावरा (अभय सुराणा)। ओली जी तप आराधना करने वाले सभी तपस्वी भाई बहनों की श्री राजेंद्र जैन श्वेतांबर पैढ़ी ट्रस्ट द्वारा आयोजित अश्विन महा की सामूहिक ओलीजी तपआराधना के आखरी दिवस पक्खी पर्व होने के कारण 139 तपस्वी रत्नों ने उड़द- वरण- बिना नमक -खारी आयम्बिल तप की आराधना की आज के सेवा महारथी बिहार सेवा परिवार जावरा श्री राजेंद्र ऋषभ महिला मंडल एवं समता बालक मंडल थे । सभी के पदाधिकारी श्रीमती अंजू जी काकरिया श्री अक्षत पगारिया श्री गोरांग कांठेड़ का बहूमान लाभार्थी परिवार श्रीमती रोशनबाई जी, शांतिलाल जी, अभय कुमार जी मंडलेचा परिवार ने किया । तपस्या करने वाले सभी तप आराधको मैं प्रतिदिन धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन हो रहा । प्रश्न मंच का संचालन श्रीमती रुचि नाहर ने किया उपरोक्त जानकारी ओलीजी संयोजक श्री सुभाष टुकडिय़ा अशोक झामर ने दी ।