आंचलिक पत्रकार संघ की अभिनव पहल बेजुबानों के नाम

( अनमोल सुराणा)
बेजुबानों की सेवा के लिए हम आप और हम सब मिलकर एक जवाबदारी,एक जिम्मेदारी,एक बीडा उठाएं की हम हमारे निवास की छत पर बेजुबान पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था प्रतिदिन करेंगे ।और तब तक करते रहेंगे जब तक इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल जाए।
हां …….
यह पहल की है मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश टाक, संभागाध्यक्ष अभय सुराणा, तथा रतलाम जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने उन्होंने संगठन के प्रदेश भर के पत्रकारों से अनुरोध किया है। इस मानवता के पावन प्रकल्प में सहयोग देने का जिससे बेजुबान पक्षी दाना पानी के बिना अपना दम न तोड़ें।
श्री रमेश टाक ने कहा कि आज हम आपसे एक अनुरोध कर रहे हैं कि गर्मी बढ़ती जा रही है ऐसे में दाना पानी की आस लिए बेजुबान पक्षी हमारी मुंडेर पर या घरों पर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं हमारा दायित्व हें कि अपने घरों की छतों पर,मुंडेर पर,आंगन में या बगीचों में उनके दाना पानी की व्यवस्था को सकोरे के माध्यम से करें आप आंचलिक पत्रकार संघ के बैनर तले यह पुण्य का कार्य प्रारंभ करें ।जितनी आवश्यकता हो सकोरे बांटे इस पुनीत कार्य में हमारा योगदान स्वीकार कर हमें भी अनुग्रहित करें।
तो आइए परोपकार के पावन यज्ञ में आप हम और सब अपनी आहुतियां देकर इन बेजुबानों की सेवा में अपना सहयोग देकर अपनी भागीदारी पूर्ण करें ।