शहडोल | कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शुक्रवार को शहडोल जिले के गेहूं उपार्जन केंद्र जयसिंहनगर, अमझोर और टिहकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने किसानों से चर्चा की तथा भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर ने सभी गेहूं उपार्जन केंद्रों में गेहूं की बोरियों की तौल कराई तथा तौल मशीनों का गहनता से निरीक्षण किया।
अमझोर गेहूं उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने ग्राम पंचायत नोढिया के किसान गिरवर सिंह से चर्चा की। चर्चा के दौरान किसान ने बताया कि उन्होंने 24 बोरी गेहूं उपार्जन केंद्र में लाया है, गिरवर सिंह ने बताया कि गेहूं उपार्जन केंद्र में किसानों के लिए छाया, पानी और सैनिटाइजर की अच्छी व्यवस्था है। इस दौरान कमिश्नर ने गेहूं उपार्जन केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा किसानों के लिए छाया, पानी और सेनीटाइजर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं उपार्जन केंद्रों में अनावश्यक की भीड़ ना रखें, किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहने की भी कमिश्नर ने सलाह दी। साथ ही मास्क लगाने की भी सलाह दी।
कमिश्नर ने जयसिंहनगर गेहूं उपार्जन केंद्र में किसानों के लिए रखे सैनिटाइजर तथा टेंपरेचर नापने के मशीन का भी अवलोकन किया तथा कहा कि गेहूं का विक्रय करने गेहूं उपार्जन केंद्र में आने वाले किसानों को कोरोना वायरस संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करने के लिए बार-बार समझाइस दें। चर्चा के दौरान गेहूं उपार्जन केंद्र के प्रबंधक ने कमिश्नर को बताया कि अभी गेहूं 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर क्रय किया जा रहा है तथा तीन दिवसों के समयावधि में किसानों को भुगतान किया जा रहा है।
कमिश्नर ने जयसिंहनगर तहसील के गेहूं उपार्जन केंद्र टिहकी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेहूं उपार्जन केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि टिहकी गेहूं उपार्जन केंद्र में 1 सप्ताह पूर्व से गेहूं खरीदा जा रहा है, इस दौरान कमिश्नर ने किसानों से चर्चा की तथा किसानों से गेहूं उपार्जन केंद्र में दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि गेहूं उपार्जन केंद्र टिहकी में किसानों को छाया, पानी, सेनीटाइजर आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।