जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया के निधन से जिलेभर में शोक

अलिराजपुर | जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री कलावती भूरिया के निधन से जिलेभर में शोक की लहर छा गई। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री मुकेष पटेल, पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री महेष पटेल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण आदि ने शोक व्यक्त करते हुए सुश्री भूरिया के निधन को जिले के लिए क्षति बताया। उल्लेखनीय है कि विधायक सुश्री भूरिया का कोरोना का इलाज इन्दौर के निजी चिकित्सालय में चल रहा था। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार परिजनों की उपस्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इन्दौर स्थित शमषान घाट पर किया गया।