जिले के न्‍यायालयों में एक मई तक अकार्य दिवस रहेगा

न्‍यायालयों में शाम 3 बजे से शाम 5 बजे तक वीडियों कॉफ्रेसिंग के जरिए अत्‍यावश्‍यक कार्य होगा

नीमच | जिला न्‍यायाधीश श्री ह्देश द्वारा माननीय उच्‍च न्‍यायालय द्वारा जारी एसओपी के अनुक्रम में जिला स्‍थापना के मुख्‍यालय नीमच तहसील मनासा, रामपुरा, जावद में कार्यरत समस्‍त न्‍यायालयों के लिये 26 अप्रैल से एक मई 2021 तक अकार्य दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में केवल अत्‍यावश्‍यक कार्य के संपादन के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक न्‍यायालय में अत्‍यावश्‍यक कार्य जैसे- रिमांड, जमानत, सुपुर्दगीनामा, धारा 164 दंप्रसं. के अंतर्गत कथन तथा अन्‍य अत्‍यावश्‍यक कार्य वीडियो काफ्रेसिंग के माध्‍यम से संपादित होगा।
जिला मुख्‍यालय नीमच पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश नीमच श्री अजय सिंह ठाकुर, 26,27 व 28 अप्रैल 2021 को,विशेष न्‍यायाधीश प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश के चतुर्थ अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश नीमच श्री विवेक कुमार 29, 30 अप्रैल व एक मई 2021 को न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथमश्रेणी नीमच श्री सदाशिव दागोंडे 26 व27 अप्रैल 2021,न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी नीमच श्री एम.ए.देहलवी, 28 व 29 अप्रेल 2021 को, न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी नीमच डॉ.श्री मनोज कुमार गोयल 30 अप्रेल व एक मई 2021 को न्‍यायालय में अपरान्‍ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक अत्‍यावश्‍यक कार्य संपादित करेंगे।
मनासा तहसील में श्री धर्मकुमार न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी मनासा 26 अप्रेल से एक मई 2021 तक एवं तहसील जावद में श्री एनएमसिंह मीणा अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश के अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश जावद 26 अप्रैल से एक मई 2021 तक, श्री रूपसिंह कनेल न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी जावद 26,27 28 अप्रैल 2021 को एवं न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी नीमच श्री सोनू जैन 29, 30 अप्रैल एवं एक मई 2021 को कार्य सम्‍पादित करेंगे।
पूर्व से नियत प्रकरणों में आगामी पेशी नियत- जिला स्‍थापना के समस्‍त न्‍यायालयों में उक्‍त अवधि में पूर्व से नियत आपराधिक एवं सिविल प्रकरणों में भी आगामी पेशी नियत की गई है। 26 अप्रेल 2021 की पेशी अब 10 जुलाई 2021 को, 27 अप्रैल की पेशी अब 12 जलाई को, 28 अप्रैल 2021 की पेशी अब 13 जुलाई 2021 को, 29 अप्रेल 2021 की पेशी अब 14 जुलाई 2021 को, 30 अप्रेल 2021 की पेशी अब15 जुलाई 2021, को एवं एक मई 2021 की पेशी अब 16 जुलाई को नियत की गई है।