रतलाम। कोरोना वायरस का संक्रमण रतलाम के जिला कोषालय अधिकारी विनय भूरिया के लिए जानलेवा साबित हुआ। श्री भूरिया का कोरोना से जंग लडते हुए रविवार देर रात शासकीय मेडिकल कालेज में निधन हो गया। वे पिछले सप्ताह ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती हुए थे। थांदला निवासी श्री भूरिया पिछले साल ही रतलाम में पदस्थ हुए थे। उनके निधन के समाचार से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में शोक की लहर दौड गई। वित्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभाग में कार्यरत अमले को फ्रंट लाइन वारियर एवं कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग की है।