18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत छ: स्‍थानों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा

रतलामगा रतलाम जिले में 13 मई को 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत छ: स्‍थानों को कोविड टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत ऑनलाईन प्री बुकिंग का स्‍पॉट संबंधी एसएमएस प्राप्‍त करने वाले हितग्राहियों को जिले के लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रतलाम, मोहन टॉकीज घास बाजार एवं आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर, सूरज हॉल वेद व्‍यास कॉलोनी, गुरूनानक सिंध भवन संत कनवरराम नगर विरियाखेडी रोड, जवाहर नगर कम्‍युनिटी हॉल पर वैक्‍सीन का टीकाकरण किया जाएगा।