रतलाम। शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एच.एस. चौधरी ने बताया कि जिन किसानों को मैसेज भेजा गया है और जिनकी अवधि 16, 17 एवं 18 मई दी गई है, वे अपने निर्धारित उपार्जन केंद्र पर 15 मई को अपनी फसल विक्रय हेतु अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं। 15 मई के उपरांत गेहूं की खरीदी नहीं हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक पंजीकृत 49072 किसानों में से 22482 किसानों से 1.38 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। गत वर्ष जिले में 39269 किसानों से 2.39 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी।