जनता कर्फ्यू व कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर वी मार्ट व अन्य प्रतिष्ठान सील किए

उज्जैन | एसडीम श्री संजीव साहू एवं तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा द्वारा फ्रीगंज में पेट्रोलिंग के दौरान वी मार्ट फेशन शॉप, मैजिक ओवन बेकरी, भोले ज्वेलर्स, रैली एगकार्नर को जनता कर्फ्यू व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया। उक्त सभी प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।