कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर आरडी गार्डी

अस्पताल में अतिरिक्त बेड उपलब्ध करवाये जायें -मंत्री डॉ.यादव

उज्जैन | प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार को कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए आरडी गार्डी अस्पताल में खासतौर पर बच्चों के लिये 20 बेड की व्यवस्था की जाये। साथ ही कोरोना संक्रमण से कुछ लोगों में होने वाले ब्लेक फंगस के लिये भी 10 बेड की व्यवस्था अस्पताल में की जाये।