कृषि मंत्री श्री पटेल ने नर्मदापुरम् संभाग की सभी नर्सों का किया अभिनंदन
बैतूल | जिले के प्रभारी एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हमारी नर्स बहनों के कठिन परिश्रम एवं प्रयासों का ही नतीजा है कि कोविड मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहें है। प्रभारी मंत्री श्री पटेल गत दिवस 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्मदापुरम संभाग की सभी नर्सों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। उनके द्वारा कोरोना संक्रमण काल में दिन-रात की जा रही सेवा के लिए नर्सों का अभिनंदन किया गया और अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई दी गई। उन्होंने होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले की नर्सों से चर्चा की।
प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने होशंगाबाद जिले की जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स सुश्री रेखा कापसे और इटारसी अस्पताल में पदस्थ नर्स सुश्री सुचिता जॉनसन से चर्चा कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इटारसी में पदस्थ सुश्री सुचिता जॉनसन ने मंत्री श्री पटेल को बताया कि वह और उनके साथी नर्स पिछले साल की भांति इस वर्ष भी पूरे समर्पण और निष्ठा से मरीजों की सेवा कर रहे हैं।
प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ के सहयोग और समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव तत्पर हैं, नर्स बहने किसी भी सहयोग और समस्याओं के संबंध में सीधे उनसे संपर्क कर सकती हैं।
प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाने के लिए किल कोरोना अभियान जारी है। सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ होशंगाबाद, नर्मदा एवं बैतूल जिले को शीघ्र कोरोना मुक्त बनाने के लिए संकल्प लें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तीनों जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहित नर्सें एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।