रतलाम। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को जावरा एवं आलोट क्षेत्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। आलोट में अधिकारीयों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री कुमार ने इस दौरान बड़ावदा, ताल, आलोट, रिंगनोद, बरखेड़ा सहित अन्य स्थानों पर संचालित कोविड केयर सेंटर एवं अस्पताल देखें। उन्होंने यहां मरीजों के स्वास्थ्य के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। कोरोना कर्फ्यू के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। किल कोरोना अभियान की जानकारी लेकर इसे और गंभीरता से लागू करने के निर्देश भ्रमण के दौरान दिए । इस दौरान संबंधित क्षेत्र के अधिकारी मौजूद थे।