बालाघाट | राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव बालाघाट द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से किसानों को मानकीकरण प्रमाणन योजना एवं उपभोक्ता उपभोक्ता सरंक्षण एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता हेतु वेबीनार का आयोजन दिनांक 15 मई 2021 को प्रात:11 से दोपहर 01 बजे तक डॉ आर एल राऊत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में श्री श्रीधर पांडे ने किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव के प्रमुख एवं वैज्ञानिक डॉ आर एल राउत ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) भारत की राष्ट्रीय मानक निकाय है। भारतीय मानक ब्यूरो उत्पादों की मानकीकरण, चिहांकन और गुणवत्ता प्रमाणित गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए एवं इसके साथ जुड़े मामलों या आकस्मिक मामलों के लिए उत्तरदायी है। भारतीय मानक ब्यूरो मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन की अपनी मुख्य गतिविधियों के माध्यम से सुरक्षित, टिकाऊ और गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों को प्रदान करके, उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करके पर्यावरण का संरक्षण करके, निर्यात और आयात को बढ़ावा देना है।
भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्ताओं और उद्योग को लाभ पहुँचाने के अलावा, विशेष रूप से उत्पाद सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण खाद्य सुरक्षा सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण आदि जैसे क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी नीतियों का समर्थन करती है। भारतीय मानक ब्यूरो भारतीय किसानो को उच्चतम गुणवत्ता के उत्पाद व कृषि प्रणाली को अवगत करना चाहता है ताकी उत्पादक क्षमता में वृद्धि हो सके।