कृषि उपज मंडी आगर में 31 मई तक नीलामी कार्य बंद रहेगा

कृषक सौदा पत्रक के माध्यम से कर सकते हैं अपनी उपज का विक्रय

आगर-मालवा | कृषि उपज मंडी आगर में 17 मई से 31 मई 2021 तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। उक्त निर्णय कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत जिले में कोरोना कर्फ्यू होने से मंडी व्यापारी एसोसिएशन आगर एवं हम्माल-तुलावटी संघ से चर्चा उपरांत लिया गया है। इस दौरान कृषक अपनी उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में नहीं लाये।
मंडी सचिव सुरेश पोरवाल ने बताया कि शासन एवं मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा ऑनलाइन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत कृषि उपज का क्रय-विक्रय की व्यवस्था की गई है। जिन किसानों को अपनी कृषि उपज का विक्रय किया जाना है वह सौदा पत्रक के माध्यम से कर सकते हैं। मंडी प्रांगण में कृषक अपनी उपज अवकाश उपरांत ही सूचना प्राप्त कर विक्रय हेतु लाये।