रतलाम। जिला सहकारी बैंक मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला पंचायत केे भी पूर्व अध्यक्ष रहे मदनलाल राठौर को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाईजर्स कापरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए सहकारिता बंधु पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार के तहत उन्हें 11 लाख रुपये की नगद राशि एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया जाएगा।
रतलाम के सहकारी नेता शरद जोशी, डेयरी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख देवेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सुभाष मंडवारियाा, जिला महामंत्री सुनील पोरवाल, नगर अध्यक्ष कार्तिक निंदरवाल ,उपाध्यक्ष चेतन दरकुनिया,महामंत्री सुरज मीणा ने श्री राठौर को बधाई देते हुए बताया कि यह मालवा क्षेत्र केे लिए गौरव की बात है कि एक सहकारी नेता को इतना बड़ा सर्वोच्च पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार उन्हें 31 मई को इफको की 50 वी वार्षिक आम बैठक में वर्चुअल रुप से प्रदान किया जाएगा।
ज्ञातव्य है श्री राठौर ने रक्तदान के क्षेत्र में भी एतिहासिक कार्य किया। 10 हजार वृक्षों को गौद लेकर वृक्षारोपण करवाया। आज यह हजारों पौधे वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है। बैंक को 50 करोड़ से उपर का लाभ दिलवाया तथा स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ की सब्सीडी दिलवाने का श्रैय मंदसौर की जिला सहकारी बैंक को दिलवाया । इतना ही नहीं नाबार्ड के माध्यम से सैकड़ों स्वयं सहायता समूह बनाकर उनको आत्मनिर्भर बनाया। आज भी यह समूह अपना रोजगार कर रहे है।