उज्जैन | कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत सिक्योरिटी एजेंसी एसआईएस लिमिटेड के प्रबंधन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है. कारण बताओ सूचना पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि वे आगामी 7 दिवस में अनुबंध की शर्तों का पालन करते हुए कर्मचारियों की वेतन संबंधित समस्या का समाधान करें अन्यथा उनके विरुद्ध अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी . उल्लेखनीय है कि एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन नहीं दिया जा रहा है . वेतन 1-1 माह तक लंबित रखा जाता रहा है। समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करते हुए अनुबंध समाप्त किये जाने का नोटिस दिया गया है।