स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा गेहूं उपार्जन का कार्य किया गया

उज्जैन | मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत उज्जैन के 10 स्वसहायता समूह के 128 सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु रबी सीजन के लिये गेहूं उपार्जन का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर परिकल्पना के अन्तर्गत स्वसहायता समूह सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आजीविका बढ़ाने के लिये वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये गेहूं उपार्जन का कार्य स्वसहायता समूह के सदस्यों को दिया गया था।
उज्जैन में उपार्जन कार्य स्वसहायता समूह द्वारा शासन के निर्देश अनुसार तय की गई समय-सीमा में पूर्ण किया गया। इसमें कुल तीन हजार 313 किसान पंजीकृत किये गये। पंजीकृत किसानों में से कुल 2626 किसानों से 142,980.50 क्विंटल गेहूं उपार्जन किया गया। उक्त कार्य कलेक्टर श्री आशीष सिंह और जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।
मध्य प्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री चन्द्रभान सिंह और नोडल श्रीमती छाया भार्गव द्वारा बताया गया कि रबी सीजन में गेहूं उपार्जन के कार्य का अनुभव अच्छा रहा, इसीलिये अब खरीफ सीजन की सोयाबीन उपार्जन का कार्य भी स्वसहायता समूह द्वारा किया जायेगा।