आगर-मालवा | कृषि उपज मंडी नलखेड़ा में 31 मई सोमवार से नीलामी कार्य शुरू होगा। कृषक बंधु अपनी उपज मंडी प्रांगण में नीलामी हेतु ला सकेंगे। कृष उपज मंडी नलखेड़ा के सचिव ने बताया किकृषक बंधु वर्तमान में सौदा पत्रक के माध्यम से आपसी सहमति अनुसार मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी को अपनी उपज का विक्रय कर सकते हैं।
मण्डी सचिव ने किसानों से अनुरोध किया है कि मंडी प्रांगण में अपनी उपज विक्रय हेतु लाने के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आवश्यक शारीरिक दूरी एवं फेस मास्क कवर का उपयोग करे। मंडी प्रांगण में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।