झाबुआ में पत्रकारों ने लगवाया टिका

टीकाकरण केन्द्र (पुलिस उप स्वास्थ्य केन्द्र) पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा पहुंचे एवं वहां पर उपस्थित पत्रकारों से चर्चा की , पत्रकारों द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया

झाबुआ | कोरोना संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव के लिये जिले के पत्रकारों द्वारा पृथक से टीकाकरण करने के लिये अपनी मंशा प्रशासन के समक्ष रखी गयी थी। जिसके लिये आज जिले के सभी टीकाकरण केन्द्र में जहां पर पत्रकार पहुंचे वहां पर उनका टीकाकरण करवाने की सुविधा दी गई थी।
आज डीआरपी लाइन झाबुआ में टीकाकरण केन्द्र (पुलिस उप स्वास्थ्य केन्द्र) पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा पहुंचे एवं वहां पर उपस्थित पत्रकार श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री पियूष गादिया, श्री राधेश्याम पटेल से चर्चा की एवं टीकाकरण के लिये अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये कहा। टीकाकरण केन्द्र पर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री योगेन्द्र नाहर, लाइव मीडिया से श्री विरेन्द्रसिंह राठौर द्वारा भी अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। पत्रकारों द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
टीकाकरण में सहयोग हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, रक्षित निरीक्षक श्री ठाकुर एवं पुलिस अस्पताल के डाक्टर्स भी उपस्थित थे। पत्रकारों से निरंतर सम्पर्क करने हेतु प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह भी उपस्थित थे।