नीमच | माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं नीमच के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हृदेश जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा जेल में बंद कैदियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने के लिए उप जेल जावद में शनिवार को त्रि दिवसीय योग एवं स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया।
अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव श्री संजय जैन ने शिविर को संबोधित करते हुए शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में एवं मानसिक शांति के लिए योग के महत्व को समझाया। नीमच की योगगुरु एवं जिला प्राधिकरण की पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती श्वेता जोशी ने योग प्रक्रियाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए समस्त उपस्थित बंदियों को योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे बंदी जो हाल में ही कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं उन्हें प्रतिदिन प्राणायाम को अपने जीवन का नियम बना लेना चाहिए। जेलर श्री माहुने ने इस त्रि दिवसीय योग शिविर को कैदियों के लिए अत्यंत उपयोगी होना बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
जिला प्राधिकरण के सचिव श्री संजय जैन द्वारा जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपजेल जावद में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि जिला न्यायाधीश द्वारा उप जेल जावद में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के लिए तीन पैरा लीगल वालंटियर श्री राकेश सिंह परिहार, श्री मोहन लाल नागदा एवं श्री हितेश जैन की नियुक्ति की गई है। यह सभी पैरा लीगल वालंटियर भी इस मौके पर जेल में उपस्थित थे। उन्होंने जेल में बंद कैदियों को जिला प्राधिकरण की निशुल्क अधिवक्ता योजना से अवगत कराया। जिज्ञासु कैदियों को न्यायालय में विचाराधीन उनके प्रकरणों की प्रगति से भी अवगत कराया गया। पैरा लीगल वालंटियर द्वारा नियमित रूप से उप जेल जावद स्थित लीगल एड क्लीनिक की विजिट कर कैदियों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई जावेंगी।