गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने दो कृषकों की मृत्यु होने पर परिजनों को दी चार-चार लाख की सहायता राशि

दतिया | मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मुख्यमंत्री जीवन कृषक कल्याण योजना के तहत् दो कृषकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक प्रदाय किए।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में मुख्यमंत्री जीवन कृषक कल्याण योजना के तहत् बुधेड़ा निवासी गिरवर सिंह लोधी की कृषि कार्य करते वक्त मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नि श्रीमती अंगूरी को चार लाख की राशि इसी प्रकार महाराजपुर के रामहजूर पाल की भी कृषि कार्य करते वक्त मृत्यु होने पर मृतक की पत्नि श्रीमती फूलवती को चार लाख रूपये की सहायता राशि के चैक प्रदाय किए है।